Advertisement

Betul Today News: भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर, निलय डागा ने बैतूल विधायक पर भी बोल हमला

Betul Today News: BJP leaders are drunk on power, Nilay Daga also attacked Betul MLA

Betul Today News: भाजपा के नेता इन दिनों सत्ता के नशे में चूर हो गए है। सत्ता में आने वाले लिए जनता से लुभावने वादे किए अब अपने वादे भूल गए है। यह बातें कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा ने पत्रकार वार्ता में कही। बुधवार को चक्कर रोड स्थित होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकारो को संबोधित करते हुए श्री डागा ने बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल पर तीखा हमला करते हुए  कहा कि बैतूल विधायक ने चुनाव के समय 10 हजार लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। रोजगार का कोई आता पता नही है। विधायक ने मेडिकल कालेज बनने की बात की थी। अभी तक मेडिकल कालेज के लिए जमीन तक नही मिल पाई है। श्री डागा ने कहा कि शायद आने वाली अगली पीढ़ी ही मेडिकल कालेज देख पाएगी।
श्री डागा कहा कि जिले को केद्रीय मंत्री मिले है। मंत्री ने आईआईटी, आईआईएम लाना चाइये। केंद्रीय राज्य मंत्री जिले के रहते विकास होना था लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा है।  श्री डागा ने कहा कि शहर की हालत बद से बत्तर हो गई है। सड़को का निर्माण नही हो पा रहा है। जनता से किया एक भी वादा पूरा नही किया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button