अनियंत्रित यात्री बस होटल में घुसी, हरदा जिले का आरक्षक घायल
। चिचोली थाना क्षेत्र के खापा मीरा पेट्रोल पंप के सामने बनी होटल के सामने खड़े होकर चाय पी रहे पुलसि जवान को एक यात्री बस ने टक्कर मार दी और बस होटल में घुस गई। हादसे में पुलिस जवान घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया। हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया।
जानकारी के मुताबिक खापा मीरा के पास पेट्रोल पंप पास संचालित होटल के सामने खड़े होकर चाय पी रहे हरदा के आरक्षक अरूण बेले को इंदौर जा रही लक्ष्मी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक को गंभीर चोटे आई है। पुलिस जवान को टक्कर मारने के बाद यात्री बस गुरूसाहब होटल में घुस गई। होटल में कई लोग चाय पी रहे थे जहां हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण होना बताया जा रहा है। चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि हादसे में घायल आरक्षक को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।