Vodafone Idea 5G: वोडाफोन- आइडिया की इन शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस, जियो और एयरटेल को मिलेगी टक्कर
Vodafone Idea 5G: Vodafone-Idea's 5G service will start in these cities, will compete with Jio and Airtel
Vodafone Idea 5G: लंबे समय से 5G सेवा का इंतजार कर रहे वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। टेलीकॉम कंपनी जल्दी ही कुछ शहरों मैं अपनी 5G सेवा शुरू करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक वोडाफोन आइडिया (VI) मार्च में मुंबई में अपनी 5G सेवा शुरू करें कि इसके बाद अप्रैल 2025 में दिल्ली बेंगलुरु पटना और चेन्नई शहर में अपनी 5G सेवा को रोल आउट कर देगी। इन सभी महानगरों में रहने वाले लोगों को तेज इंटरनेट स्पीड सेवा का लाभ मिलेगा।
इन शहरों में लाइव हुई 5G सेवा
ज्ञात है कि वोडाफोन आइडिया ने 17 सर्किलों के चुनिंदा एरिया में 5जी की शुरुआत की है जिसमे फिलहाल हरियाणा के करनाल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और सिलीगुड़ी, केरल के त्रिककारा, राजस्थान के जयपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद , उत्तर प्रदेश में लखनऊ, आगरा, मुंबई, कर्नाटक में बेंगलुरु, पंजाब में जालंधर, तमिलनाडु में चेन्नई, महाराष्ट्र में पुणे और दिल्ली के ओखला सहित कुछ चुनिंदा क्षेत्र शामिल है।