MP News: किसानों के लिए बड़ी खबर, मध्य प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा, सरकार ने इतने किए दाम
MP News : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक बार फिर से किसानों को बड़ी खुशखबरी दी गई है। रबी सीजन 2025 26 के लिए गेहूं पर केंद्र सरकार द्वारा घोषित MSP 24-25 रुपए के ऊपर 175 रुपए का बोनस देने की घोषणा की गई है और इसके साथ ही मध्य प्रदेश में गेहूं का प्रभावी न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा ( MP News )
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को देवास के सोनकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की और कहां की सरकार का लक्ष्य हर खेत को पानी और हर किसान को समर्थन देना है। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए सिंचाई और बिजली की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लिया गया है ताकि किसानों की आय बढ़ सके।
Also Read:MP Today News: पंचायती एवं ग्रामीण विकास विभाग और पुलिस विभाग में तबादला सूची जारी
किसानों को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार ने मुख्य कदम उठाया है। रणजीत सागर परियोजना के अंतर्गत आसपास के गांव को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे फसलों की पैदावार बढ़ेगी और इसके साथ ही साथ केन बेतवा लिंक परियोजना और काली सिंध चंबल लिंक योजना जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया गया है।इससे राज्य में जल समर्थन योजना को बढ़ावा दिया जाएगा और किसानों को बेहतर रूप से पानी मिलेगा।