Gold- Silver Price 11 February 2025: आज दूसरे दिन भी कि सोने के दामों में आया उछाल, चांदी के रेट में आई गिरावट
Gold- Silver Price 11 February 2025: Gold prices rose for the second day today, silver rates fell
Gold- Silver Price 11 February 2025: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। कभी दामों में कमी आ जाती तो कभी बढ़ोतरी हो जाती है। 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार दूसरे दिन सोने के दामों में बढ़ोतरी हुई है। चांदी के दामों में गिरावट आई है। (Gold- Silver Price) सोने की कीमत 85 हजार 10 ग्राम के पार पहुंच गये। वही शुद्ध चांदी के भाव 94 हजार प्रति किलो से अधिक पहुंच गए हैं। इंडियन बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के दाम 85481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने के दाम 78301 रुपये 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 64111 रुपये, 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने के दाम 50006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। सोमवार को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 94170 रुपये प्रतिकिलो पर पहुँच गए है।
- यह भी पढ़ें:- MP News : मप्र में बन रहा नया और सबसे आधुनिक शहर, 200 फीट चौड़ी सड़कें, कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल भी नंबर 1