Betul Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दूसरे सड़क हादसे में हॉक फोर्स जवान की मौत
Betul Accident News: Truck hit bike, youth died, villagers blocked the road, Hawk Force jawan died in another road accident

सड़क हादसे में हॉक फोर्स जवान की मौत
बैतूल जिले के रंभा निवासी तथा हॉक फोर्स बालाघाट में तैनात जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। छुट्टी लेकर बाइक से अपने घर आ रहा जवान घर भी नहीं पहुंच पाया था कि छिंदवाड़ा जिले के रामपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। राहगीर उन्हें सारणी अस्पताल लेकर आए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया था। किंतु गम्भीर चोटें होने के बाद उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
- यह भी पढ़ें:- Betul Mandi Bhav 11 February 2025 : आज 11 फरवरी 2025 के बैतूल मंडी भाव, 9516 बोरे रही मक्का की आवक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पवन पिता वारु लाल कासदेकर (29) बालाघाट से छूट्टी लेकर बैतूल स्थित अपने गृह ग्राम रंभा आ रहा था। पवन अपने घर पहुंच पाते इसके पहले ही छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र के झिरीघाट रामपुर के पास वह हादसे का शिकार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सारणी अस्पताल लाया गया, लेकिन जवान की हालत चिंताजनक होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रैफर कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।