Advertisement

Betul Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दूसरे सड़क हादसे में हॉक फोर्स जवान की मौत

Betul Accident News: Truck hit bike, youth died, villagers blocked the road, Hawk Force jawan died in another road accident

Betul Accident News:  बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बोड रैय्यत में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर चक्का जाम खत्म किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूरज उईके उम्र 40 वर्ष ग्राम आमपुरा के कोटवार के साथ बाइक से चिचोली बाजार जा रहे थे। मंगलवार दोपहर बोड रैय्यत जोड़ के पास हरदा की ओर से आ रहे तक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे सूरज की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चक्कजाम कर दिया। सूचना मिलती ही तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों के समझाइए इसके बाद चक्का जाम खत्म किया। 
सड़क हादसे में हॉक फोर्स जवान की मौत
 बैतूल जिले के रंभा  निवासी तथा हॉक फोर्स बालाघाट में तैनात  जवान की सड़क हादसे में  दर्दनाक मौत हो गई।  छुट्टी लेकर बाइक से अपने घर आ रहा जवान घर भी नहीं पहुंच पाया था कि छिंदवाड़ा जिले के रामपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। राहगीर  उन्हें सारणी अस्पताल लेकर आए, जहां से उन्हें  जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया था। किंतु गम्भीर चोटें होने के बाद उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक  पवन पिता वारु लाल कासदेकर  (29) बालाघाट से छूट्टी लेकर बैतूल स्थित अपने गृह ग्राम रंभा आ रहा था।   पवन अपने घर पहुंच पाते इसके पहले ही छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र के झिरीघाट रामपुर के पास वह हादसे का शिकार हो गए।  घायल अवस्था में उन्हें सारणी अस्पताल लाया गया, लेकिन जवान की हालत चिंताजनक होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रैफर कर दिया गया था,  लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button