Advertisement

Premanand Maharaj News: प्रेमानंद महाराज के दर्शन अनिश्चितकाल के लिए बंद, स्वास्थ्य खराब होना बताया कारण

Premanand Maharaj News: Darshan of Premanand Maharaj closed indefinitely, poor health cited as the reason

Premanand Maharaj News: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के रात्रिकालीन दर्शन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं। अत्यधिक भीड़ और स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण दर्शन बंद करने की जानकारी दी गई है।

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन ने जारी की गई सूचना में बताया कि पूज्य प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य  और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पदयात्रा करते हुए रात्रि 2:00 बजे के दर्शन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है। अब श्रद्धालुओं को प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं हो सकेंगे।

ग्रीन सोसाइटी की महिलाओं ने किया था विरोध
प्रेमानंद महाराज के रात्रि कालीन दर्शन को लेकर ग्रीन सोसाइटी की महिलाओं ने दो दिन पहले विरोध किया था। महिलाओं का कहना है कि जब महाराज रात्रि कालीन दर्शन के लिए निकलते हैं तब तेज ढोल ढमाके की आवाज आती है। जिससे नींद नहीं हो पाती है। महिलाओं का कहना है तेज आवाज से पूरी रात परेशान होते रहती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button