Advertisement

MP News: मध्यप्रदेश में इन लोगों को सरकार देगी फ्री में घर, 5 साल में बनेंगे 10 लाख मकान, जानिए क्या है तैयारी

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई और इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए। मध्य प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति 2025, मध्य प्रदेश ड्रोन प्रमोशन एंड यूटिलाइजेशन पॉलिसी 2025 और प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 को मंजूरी दिया गया। इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के पात्र परिवारों को लाभ देने के लिए अगले 5 साल में 10 लाख से अधिक घरों का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही इंदौर की हुकुमचंद मिल की जमीन पर टाउनशिप बनाने और पशु चिकित्सा छात्रों के स्टाइपेंड में वृद्धि करने का भी फैसला लिया गया। राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ोतरी करने के लिए भी सरकार जरूरी कदम उठाने वाली है ताकि राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले।

Also Read:Betul Today News: नहर में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, इधर सड़क हादसे में गई युवक की जान

मध्य प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति 2025 को मिली मंजूरी ( MP News )

सारी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि राज्य को इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। अन्य राज्यों के समान नीतियों का अध्ययन करने के बाद मध्य प्रदेश से सेमीकंडक्टर नीति 2025 बनाई गई है और इसका उद्देश्य राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाना है।

Also Read:MP News: भोपाल के तौर पर होगा एमपी के इस जिले का विकास, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी 104 करोड़ की सौगात

राज्य में घर बनाने के लिए 50000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को घर दिया जाएगा इसके साथ ही कामकाजी महिलाओं औद्योगिक श्रमिकों शहरी प्रवासियों बेघर आदि के लिए भी आवाज किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Also Read:Betul Today News: आठनेर में एक युवक के घर से गौ मांस बरामद, हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button