UPSC Success Story: कई सरकारी नौकरी की परीक्षा में हुए फेल लेकिन नहीं मानी हार, कड़ी संघर्ष कर अंत में बने IAS, जाने विजय वर्धन की कहानी

UPSC Success Story: कहते हैं इंसान अगर कुछ करने की ठान ली तो कोई भी मुश्किल उसका रास्ता नहीं रोक सकती। मुश्किलों से लड़कर इंसान कई बार सफलता की कहानी लिखता है। वहीं कुछ लोग मुश्किलों के आगे हार मान लेते हैं जिसके वजह से वह अपनी मंजिल नहीं हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताएंगे जो 35 सरकारी नौकरी की परीक्षा में फेल हुआ लेकिन अंत में वह लड़का आईएएस अधिकारी बन गया।
देश की सबसे कठिन परीक्षा है UPSC (UPSC Success Story)
यूपीएससी की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करना काफी कठिन है। देश के लाखों बच्चे इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इसमें सफलता कुछ बच्चों को ही मिल पाती है।
मुश्किलों से लड़कर आईएएस बने विजय
आज हम आपको IAS अधिकारी विजयवर्धन की कहानी बताने वाले हैं। विजय वर्धन कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी हार नहीं मानी और अंत में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाया। हरियाणा के विजयवर्धन 35 सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में फेल हो गए लेकिन उन्होंने कभी मुश्किलों से हार नहीं मानी। अंत में उन्हें यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता मिली।
35 परीक्षाओं में हुए थे फेल
इंटरव्यू में विजय वर्धन ने बताया कि लगातार मिल रही और सफलता से वह हार नहीं माने बल्कि अपनी गलतियों से सीखते गए। विजयवर्धन हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं।स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद हिसार से ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग किया।
इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद विजय वर्धन यूपीएससी की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए।उन्होंने अपनी तैयारी के तहत हरियाणा पीसीएस, यूपीपीएससी, एसएससी और सीजीएल समेत 30 प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रयास किया, लेकिन एक में भी सफल नहीं हुए। लगातार मिलने वाली और सफलताओं से उन्होंने हार नहीं माना बल्कि उन्होंने 2014 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और उन्होंने एक के बाद एक करके चार बार एग्जाम दिया और चारों में असफल हो गए।
2018 में बने थे IPS, फिर बने IAS
आखिरकार, 2018 में उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई।वह 104 ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) के साथ यूपीएससी को क्रैक करने में सफल रहे और आईपीएस बन गए।हालांकि, विजय वर्धन अपनी आईपीएस स्थिति से खुश नहीं थे, और उन्होंने फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और 2021 में आईएएस बन गए। विजय ने अभ्यर्थियों को सलाह दी की वह कोशिश करते रहे और मुश्किलों से हार नहीं माने तभी सफलता मिलेगी।