MPPSC Recruitment: एमपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1928 पदों पर निकली वैकेंसी, इन्हें मिलेगा 25% आरक्षण

MPPSC Recruitment: मध्य प्रदेश पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1928 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें सबसे ज्यादा पद केमिस्ट्री के लिए है। आपको बता दे कि लंबे समय से कॉलेज में अतिथि प्रोफेसर कम कर रहे हैं उन्हें 25% आरक्षण मिलेगा।
हालांकि यह आरक्षण केवल उन्हें गेस्ट प्रोफेसर को मिलेगा जिनकी उम्र अधिक हो चुकी है और जिनके पास पीएचडी नेट या सेट की डिग्री नहीं है। अतिथि विद्वान महासंघ ने नियमितीकरण करने की मांग की है क्योंकि कई विद्वान सालों से महाविद्यालय में पढ़ने का काम कर रहे हैं।
50 साल से अधिक उम्र वाले नहीं होंगे पात्र ( MPPSC Recruitment )
इस वैकेंसी के अंतर्गत 50 साल तक के उम्र के विद्वान आवेदन कर सकते हैं लेकिन 50 साल से अधिक उम्र वाले विद्वान आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऐसे अतिथि विद्वानों की संख्या 2000 है और नियम के अनुसार प्रोफेसर भर्ती में आरक्षण केवल उन्हीं अतिथि प्रोफेसर को दिया जाएगा जिन्होंने 2019 की नीति के अंतर्गत शासकीय कॉलेज में कम से कम एक पूर्ण सत्र अध्यापन किया हो या चार अंक अर्जित किया हो।
Also Read:Betul Crime News Today: कोतवाली पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
इन विषयों में ज्यादा पद
● केमेस्ट्री – 199
● बाटनी – 190
● जूलॉजी – 187
● स्पोर्ट्स ऑफिसर – 187
● फिजिक्स – 186
● गणित – 177
● अर्थशास्त्र – 130
● राजनीति विज्ञान – 124
● हिन्दी – 113
● वाणिज्य – 111