MP News : मध्य प्रदेश के इस शहर में जल्द शुरू होगा आईटी पार्क बनाने का कार्य, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 2.161 हेक्टेयर भूमि पर जल्द ही आईटी पार्क बनाने की कवायद शुरू की जाएगी। आईटी पार्क बनने से औद्योगिक विकास तो होगा ही साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बता दे कि पहले चरण में 46 करोड रुपए की लागत से 5400 वर्ग मीटर जमीन पर आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा।
यहां 30 आईटी इंडस्ट्रीज अपना प्लग एंड प्ले आधारित मॉडल पर काम करने वाली है। बता दे की 11239 स्क्वायर मीटर पर बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 31.7 मीटर होगी और इसमें हाईटेक सुविधा भी मिलेगी।
उज्जैन के इंदौर रोड में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पार्क आईटी पार्क के रूप में निर्धारित किया जाएगा।यहां के कलेक्टर नीरज सिंह ने भूमि पूजन के लिए साफ सफाई और बेहतर लाइटिंग का आदेश दिया है क्योंकि एक किस दिसंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव यहां भूमि पूजन करेंगे।
आईटी पार्क में मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं ( MP News )
उज्जैन में बनने वाला यह आईटी पार्क राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगा। यहां कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस आईटी पार्क में टेक कंपनियों और स्टार्टअप को भी सभी तारा की सुविधा दी जाएगी। इससे रोजगार के अवसर काफी ज्यादा बढ़ेंगे।