Advertisement

Train Cancelled : 18 जनवरी तक रेलवे ने इन 9 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी

Train Cancelled
Train Cancelled

Train Cancelled : हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना सुविधाजनक होता है और लंबी दूरी के सफर भी आसानी से तय होता है। बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बैकुंठपुर सिलियरी क्षेत्र में रोड नंबर ब्रिज के निर्माण के लिए अधोसंरचना विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा 16, 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के तहत बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। सफर करने से पहले आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देखनी चाहिए वरना आपकी परेशानी बढ़ जाएगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें ( Train Cancelled )

16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68733/68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।

16 एवं 17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Also Read:Agricultural News: पाला लगने से खराब हो सकती है फसल, बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बताई गई इन टिप्स को करें फॉलो

18 जनवरी को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Also Read:Betul News: कृषि मंडी बैतूल में अव्यवस्थाओं के कारण सचिव शीला खातरकर को हटाया, मुलताई में किया पदस्थ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button