झोपड़ी जलाने को लेकर हुए विवाद में की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बैतूल/आठनेर। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम हिड़ली में हुई एक किसान की हत्या का खुलासा हो गया है। झोपड़ी जलाने को लेकर हुए विवाद में किसान की हत्या करने की बात सामन आई है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आठनेर पुलिस के मुताबिक 20 अप्रैल की रात्रि को सुदामा जितपुरे का अर्द्ध जला शव खेत में पड़ा मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। संदेही बोरपेंड निवासी चुन्नी पिता डेबू कवड़े को हिरासत में लिया और पुछताछ की गई। आरोपी ने सुदामा जितपुरे की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक मोबाईल फोन जब्त किया गया है।
किसान काम के सिलसिले में गया था खेत
पुलिस के मुताबिक 21 अप्रैल को गौरव जितपुरे 25 वर्ष ने निवासी हिड़ली ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अप्रैल की सुबह 8 बजे उसके पिता खेत गए थे। रात्रि 9 बजे तक वापस नहीं आने पर उसने अपने बड़े पापा सुभाष जितपुरे को एवं भाईयों को बताया सभी लोग खेत में गए और सुदामा को ढुंढना चालू किया। गौरव ने बताया कि पिता सुदामा की बाईक खेत में बने कुंए के पास खड़ी थी और टी-शर्ट पेड़ पर टंगी हुई थी। आस-पास देखा तो जलने की दुर्गंध आ रही थी जब पास जाकर देखा तो पिता का शरीर आग से जल रहा था उनके पैर नहीं जले थे, पैरों के आधार पर पहचान की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दज्र कर जांच शुरू कर दी।
झोपड़ी जलाने को लेकर हुुआ था विवाद
पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटने के संदेही बोरपेंड निवासी चुन्नी कवड़े को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार की सुबह वह तोयाढाना आया था। सुदामा साहू के खेत के पास मेरे खेत में कवेलू की झोपड़ी बनी थी सुदामा साहू ने खेत की पराली को जलाया तो झोपड़ी भी जलकर खाक हो गई इस बात को लेकर चुन्नी और सुदामा के बीच विवाद हो गया आरोपी चुन्नी ने बताया कि सुदामा को कहा कि झोपड़ी क्यो जलाई इसका हरजाना चाहिए। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। सुदामा ने मुझे थप्पड़ मार दिए मैने भी पलटकर हाथ और मुक्के से सुदामा को मारा जिससे सुदामा बेहोश हो गया। आरोपी चुन्नी ने बताया कि जब सुदामा बेहोश हो गया तो वहीं आसपास नाले में आग लगी थी तो मैने उसे उसमें फैंक दिया और लकड़ी एवं मक्के के ढांढे में आग लगा दी। आग लगा दी जिससे सुदामा जल गया और उसकी मुत्यू हो गई। हाथापाई के बीच मृतक का मोबाईल फोन गिर गया था जिसे उठाकर आरोपी ने झोले में चुपाकर रख दिया। आरोपी के निशानदेही पर सफेद कलर का कीपेड मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है।