Advertisement

अटल जी की जयंती पर आज PM Modi एमपी को देंगे बड़ी सौगात, किसानों को सिंचाई के लिए नहीं होगी पानी की कमी

PM Modi
PM Modi

PM Modi: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने वाले हैं। आज केन बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत होगी और यह परियोजना भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने के लिए शुरू किया गया है। इसे सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगों को भी जल संकट की समस्या से राहत मिलेगी।

2002 में शुरू हुई थी यह योजना ( PM Modi )

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 2002 में भारत में नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत की थी लेकिन बाद में यह योजना बीच में ही अटक गई थी। अब प्रधानमंत्री मोदी अटल जी के इस सपने को साकार करने के दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं और आज बुधवार को खजुराहो में प्रधानमंत्री केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे।

इस योजना के अंतर्गत 221 किलोमीटर लंबी नहर से बेतवा में केंद्र नदी का पानी मिलाया जाएगा इससे मध्य प्रदेश के 44 लाख लोगों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों को भी जल संकट से निजात मिलेगा। आज 12:10 पर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचेंगे और 2 घंटे तक यहां के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Also Read:MP News: 25 दिसंबर को पीएम एमपी के किसानों को देंगे बड़ी सौगात, सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी

आपको बता दे इस योजना की शुरुआत होने से छतरपुर जिले के खजुराहो से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर गोवर्धन नदी में केन नदी के बंद को मिलाया जाएगा। इस परियोजना के शुरू होने से छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना दमोह विदिशा सागर शिवपुरी दतिया और रायसेन जिले के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा।

Also Read:MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी, ओले भी गिरेंगे, यह मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button