Betul Today News: कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल का किया निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर लगाई फटकार
Betul Today News: Collector inspected Anganwadi center and school, reprimanded on finding disorder

कलेक्टर सूर्यवंशी ने माध्यमिक शाला चीखलार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा सातवीं और आठवीं के बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने शाला के शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से मध्यान्ह भोजन के संबंध में भी जानकारी भी और भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़े:- MP News: एमपी की सभी सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, चकाचक होगी राज्य की ये 41 सड़के, शुरू हुआ काम
सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर सूर्यवंशी ने जिला मुख्यालय स्थित सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल परिसर के आसपास गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगर पालिका के माध्यम से परिसर की व्यवस्थित साफ सफाई कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल परिसर के अधिकार क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखें। अवैध रूप से अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी बैतूल को दें।