Advertisement

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जनवरी से इन ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर और टाइमिंग, देखें

Indian Railway:
Indian Railway

Indian Railway: 1 जनवरी से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होगा। रेलवे अपने यात्रियों के सुविधा के लिए लगातार नई-नई योजनाएं आता है ताकि सफर में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो पाए। भारतीय रेल से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं क्योंकि इससे सफर करना आसान होता है। यात्रा चाहे दूर की हो या पास की लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं क्योंकि एक तरफ किराया कम है वहीं दूसरी तरफ सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं होती। तो आईए जानते हैं 1 जनवरी से किन ट्रेनों के टाइमिंग में होगा बदलाव…

इन ट्रेनों के नंबर में होगा बदलाव ( Indian Railway )

चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08163 अब 68025 हो जाएगा।
राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08164 अब 68026 हो जाएगा।
टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर 08123 अब 58103 हो जाएगा।
बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर 08124 अब 58104 हो जाएगा।
गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08156 अब 58110 हो जाएगा।
टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर 08155 अब 58109 हो जाएगा।
राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08146 अब 68044 हो जाएगा।
टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08145 अब 60043 हो जाएगा।
बदामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर 08130 अब 68130 हाे जाएगा।
टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08147 अब 68133 हो जाएगा।
बदाम पहाड़ टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08154 अब 68136 हो जाएगा।
टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर 08153 अब 68135 हो जाएगा।

Also Read:MP Today News: मध्य प्रदेश के इस शहर में भीख देने वालों पर होगी एफआईआर दर्ज, इस दिन से लागू होंगे नियम

मुरादाबाद से चलने वाली ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव होगा लेकिन रेलवे ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद मंडल को तीन नई ट्रेन मिल सकती है। टनकपुर से दौरे के बीच चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे नियमित रूप से चलने का फैसला करेगा। इसके साथ ही साथ दिल्ली और पंजाब से बिहार के बीच मुरादाबाद होते हुए दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकती है इसके लिए जोनल मुख्यालय उसे रूट प्लान और समय सारणी की मांग की गई है।

Also Read:MP Cold Wave And Fog Alert : भोपाल, नर्मदापुरम सहित मप्र के 14 जिलों में शीतलहर और 4 जिलों में कोहरे का अलर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button