MP Cold Wave And Fog Alert : भोपाल, नर्मदापुरम सहित मप्र के 14 जिलों में शीतलहर और 4 जिलों में कोहरे का अलर्ट
MP Cold Wave And Fog Alert: Cold wave alert in 14 districts of MP including Bhopal, Narmadapuram and fog alert in 4 districts
MP Cold Wave And Fog Alert : मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग भोपाल में मंगलवार को जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटो के दौरान मप्र के टीकमगढ़, निवाडी जिलों में। विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर, रायसेन, नर्मदापुरम जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में माध्यम से घना कोहरा छानी की संभावना बनी है। कोहरा छाया रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।