Narmadapuram Expressway: गुड न्यूज! मप्र के इन 11 जिलों को जोड़ेगा नर्मदापुरम एक्सप्रेसवे

Narmadapuram Expressway: मध्य प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से राज्य को काफी फायदा होगा। लेकिन अभी कुछ समय पहले PMO में इस एक्सप्रेसवे के रूट को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद इसके रूट में बदलाव किया गया है। आपको बता दे अब यह एक्सप्रेस वे खंडवा खरगोन बड़वानी के साथ ही अलीराजपुर जिला से भी जुड़ेगा। संध्या जानकारी के अनुसार एक बार फिर से इसका सर्वे किया जाएगा।
सर्वे के लिए जारी हुआ आदेश ( Narmadapuram Expressway )
बड़वानी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर आप खंडेवाला ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही पूर्व पीएमओ में दस्तावेज के साथ इसकी शिकायत हुई थी। मुख्यमंत्री व पीएमओ में ऑनलाइन शिकायत के बाद इससे संबंधित निर्माण और सर्वे एजेंसी ने इसमें संशोधन कर लिया है और वर्तमान में यह पश्चिम निर्माण में सर्वे का काम किया जा रहा है।
1206 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे
आपको बता दिया एक्सप्रेस में लगभग 12 से 6 किलोमीटर लंबा होगा और यह अमरकंटक के अनूपपुर से अलीराजपुर तक बनाया जाएगा। इसमें अनूपपुर डिंडोरी मंडला जबलपुर नरसिंहपुर होशंगाबाद हरदा खंडवा खरगोन बड़वानी और अलीराजपुर शामिल है।
Also Read:MP Weather Alert: भोपाल, जबलपुर, विदिशा सहित 7 जिलों में तीव्र गति से शीतलहर चलने का अलर्ट, जाने सभी जिलों में मौसम का हाल
इसका निर्माण होने से काफी ज्यादा राज्य में डेवलपमेंट होगा और साथ ही साथ सफर में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह एक्सप्रेस में मध्य प्रदेश के लिए फायदेमंद साबित होगा।