MP News: 25 दिसंबर को एमपी आएंगे पीएम मोदी, राज्य के किसानों को देंगे ये बड़ी सौगात

MP News: 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौर पर रहेंगे। पीएम खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 25 दिसंबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सभी जयंती है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे।
इस योजना की शुरुआत होने से छतरपुर पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी दमोह शिवपुरी दतिया रायसेन विदिशा और सागर जिले के किसानों को बेहद फायदा होगा। सूत्रों की माने तो इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी दौधन डैम का नाम अटल सागर बाँध करने का ऐलान भी कर सकते हैं।
कार्यक्रम की तैयारी हुई तेज ( MP News )
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम एक घंटा 40 मिनट का है और इस दौरान केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। खजुराहो के मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री का स्वागत होगा और इस दौरान केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटील भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।
इस योजना में 80- 90 हजार करोड़ की आएगी लागत
सूत्रों की माने तो इस परियोजना में लगभग 44605 करोड रुपए का बजट आया है लेकिन केन बेतवा लिंक परियोजना में लगभग 90 हजार करोड रुपए खर्च होगा। योजना की शुरुआत होने से बुंदेलखंड में होने वाले पलायन को रोका जा सकता है इसके साथ ही किसानों को भी काफी फायदा होगा।