MP News: मप्र में भी मैक्सिको व बोलिविया की तर्ज पर चलेंगे रोपवे, इन 17 जिलों में शुरू हुआ कार्य, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

MP News: मध्य प्रदेश विकास के लिए मोहन यादव सरकार के द्वारा लगातार प्रयत्न किया जा रहा है।सरकार कई नई परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है वहीं दूसरी तरफ सड़कों का भी विस्तार किया जा रहा है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी मोहन सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। अब मध्य प्रदेश में पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत उज्जैन सहित 17 जगह पर रोपवे का निर्माण होगा। बता दे की सबसे पहले उज्जैन सागर और जबलपुर के चार जगह पर रोपवे बनाया जाएगा।
उज्जैन रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल मंदिर तक रोपवे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। रोपवे के निर्माण के लिए रेलवे के जमीन को भी अधिग्रहित किया जा रहा है। उज्जैन के साथ ही टिटीकोरिया माता मंदिर सागर में फनीकूलर रोपवे, अंपायर स्टेडियम से गुरुद्वारा जबलपुर और सिविक सेंटर से बलदेव बाग जबलपुर में भी रुपए का निर्माण किया जाएगा।
इसके साथ ही रानी रूपमती पवेलियन मांडू, सिद्ध बरकत जैन मंदिर, सैलानी आईलैंड खंडवा, पातालकोट तामिया और राजवाड़ा चौराहा इंदौर, ग्वालियर किले से लेकर फूल बाग चौराहा, राम राजा मंदिर ओरछा आदि जगहों पर भी रोपवे का निर्माण होगा। रोपवे के निर्माण होने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। इससे लोग आसानी से एक जगह से दूसरे जगह सफर करेंगे।
Also Read:MP News: एमपी के सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन में आने वाले बधाओं को दूर करेगी सरकार, जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा ( MP News )
पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माण होने वाले रोपवे में से उज्जैन में रोपवे का कार्य अभी हो रहा है। मध्य प्रदेश से सड़क विकास निगम रोपवे निर्माण में NHAI के साथ ही सामान्य किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि अगर जमीन की कमी हुई तो सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी।