लू की चपेट में आए CM शिवराज, रद्द हुए 2 कार्यक्रम, बैतूल में भी तापमान 42 डिग्री पर पहुँचा
वही लू लगने के पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मंत्रालय में जल जीवन मिशन की बैठक रद्द कर दी गई है। वहीं शहरी आवास योजना के तहत हितग्राहियों के अकाउंट में 500 करोड़ रुपए खाते में डालने जाने का कार्यक्रम भी था। ये कार्यक्रम मिंटो हॉल में होना था। गौरतलब हो कि 23 अप्रैल को सीएम ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की थी। इसी दिन शाम को दिल्ली से लौटकर नर्मदापुरम में समारोह में सम्मिलित हुए थे।
वही इससे पहले हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश में जून से 5,200 गावों में प्राकृतिक खेती आरंभ करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देसी गायों की देखरेख के लिए सरकार किसानों को हर महीने 900 रुपये की सहायता करेगी। सीएम ने सोमवार को नवोन्मेषी खेती पर आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला में बोला कि विभिन्न फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों तथा कीटनाशकों का इस्तेमाल बढ़ा है।
बैतूल में तापमान 42 डिग्री पर पहुँचा
जिले में भी प्रचंड गर्मी शुरू हो गई है। तापमान 42 डिग्री पर पहुँच गया है। दोपहर में हालत यह है कि घर से निकलना मुश्कल हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है।