Dog Funny Video: घर में रखी महंगी शराब पी गया कुत्ता, मालकिन ने बुलाया तो लड़खड़ाते हुए पहुंचा, देखें फनी वीडियो

Dog Funny Video: सोशल मीडिया के जमाने में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर आए दिनों कई वीडियो वायरल होते रहते हैं इनमें से कुछ वीडियो बेहद डरावने होते हैं वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जिसे देखने के बाद हंसी नहीं रुकती है। ऐसा ही एक फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक पालतू कुत्ता कैसे शराब पीकर टल्ली हो गया है। इसके पहले एक गोरिल्ला का वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें वह सिगरेट पड़े हुए था और लोग इसे भी खूब पसंद किए थे।
शराब पीकर टल्ली हो गया कुत्ता ( Dog Funny Video )
https://twitter.com/crazyclips_/status/1862979927076639231
इंटरनेट पर यह वीडियो शेयर किया गया है और इस वीडियो को कुत्ते की मालकिन ने रिकॉर्ड किया है। कुत्ते की मालकिन ने बताया कि उसे फर्श पर पड़ी एक शराब की बोतल मिली जो की आधी खाली थी। इसके साथ ही किचन काउंटर पर वोदका की बोतल भी खाली मिला। मालकिन के पास उसका कुत्ता खड़ा रहता है और जब शराब की बोतल खाली मिलती है तो यह बात साफ हो जाती है कि कुत्ते ने ही शराब पिया है। लेकिन शराब पीने के बाद कुत्ते की हालत बहुत खराब हो जाती है और वह इतना नशे में रहता है कि चल भी नहीं पता।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं की मालकिन कुत्ते से चलने के लिए कहती है और कुत्ता जैसे ही चलने के लिए तैयार होता है वह लड़खराने लगता है और गिर जाता है। इसको देखकर कुत्ते की मालकिन जोर-जोर से हंसने लगती है। आपको बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया के साइट X शेयर किया गया है और अभी तक इस 22 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखकर लोगों की हंसी नहीं रख रही और लोग इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Also Read:PM Awas Yojana : इन लोगों को होम लोन के ब्याज में मिलेगा छूट, सरकार ने जारी किया आदेश