MP Train News: सुपर फास्ट होगी एमपी से चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन, समय में भी होगा बदलाव, देखिए अपडेट

MP Train News: रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा में विस्तार करने के लिए लगातार प्रयत्न किया जा रहा है। यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पातालकोट एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर और यात्रा समय में बदलाव करने का फैसला किया है और यह बदलाव 1 मार्च 2025 से लागू होगा। आपको बता दे कि बदलाव के बाद फिरोजपुर शिवानी फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर और यात्रा नंबर संशोधित कर दिया गया है जिससे यात्रियों के समय में बचत होगी।
पातालकोट एक्सप्रेस को बनाया जाएगा सुपरफास्ट (MP Train News )
रेलवे के द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस को सुपरफास्ट के रूप में बदलने का फैसला किया गया है। रेलवे के इस फैसले के बाद लोगों के समय में काफी ज्यादा बचत होगा। आपको बता दे की ट्रेन नंबर 14624 / 1462 3 की जगह पर अब ट्रेन नंबर 20424/20423 हो जाएगा।पहले यह 27 घंटे का समय यात्रा में लेती थी लेकिन अब इसे घटकर 26 घंटे कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 20423 शिवानी फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस की यात्रा समय भी बदल गया है। इस ट्रेन के समय को घटकर 27 घंटा 5 मिनट कर दिया गया है।
समय सारणी में हुआ बदलाव
आपको बता दे यह बदलाव भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा। ट्रेन नंबर 20424 फिरोजपुर शिवानी पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से सुबह 4:10 चलेगी और बीनागंज बासौदा विदिशा भोपाल रानी कमलापति नर्मदा पुरम इटारसी से होते हुए अगले सुबह 6:20 पर शिवनी पहुंच जाएगी।