Atm New Rules : बदल रहा एटीएम से पैसे निकालने का नियम, ऐसा किया तो पक्का फसेंगे

Atm New Rules : अक्सर एटीएम से ठगी के मामले सामने आते हैं जिस पर रोक लगाने के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा एक बड़ा बदलाव किया जाएगा। भारत के सभी चुनिंदा एटीएम में नगद वापसी सुविधा को फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत तहसील सीमा के भीतर ग्राहक द्वारा ग्रहण नहीं की गई राशि को एटीएम मशीन वापस खींच लेगी। रिजर्व बैंक के द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा और ठगी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।
जानिए क्या है यह सुविधा ( Atm New Rules )
एटीएम में नगद वापसी एक ऐसी सुविधा है जिसके अंतर्गत यदि ग्राहक निर्धारित समय के भीतर राशि को नहीं उठाता है तो वह राशि वापस खींच ली जाएगी। पहले इस सुविधा का दुरूपयोग हुआ था जहां जलसा आज आशिक राशि उठा लेते थे लेकिन मशीन लोग में पूरी राशि के निकासी का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता था इससे बैंकों को काफी घाटा लगने लगा था यही वजह है कि 2012 में इसे बंद कर दिया गया था।
आपको बता दे जलसाजी का कई नया तरीका ठगो के द्वारा अपनाया जा रहा है। वह एटीएम की कैश रेट के आगे नकली कवर लगाकर उसे बंद कर देते हैं जिससे ATM से निकली नगदी फंस जाती है और ग्राहक को नहीं दिखती है जिससे उसे लगता है की लेनदेन और सफल हो गया और वह वहां से चला जाता है। इसके बाद जलसा आज पैसे निकाल कर ले लेते हैं। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए नियम से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी।