Advertisement

Atm New Rules : बदल रहा एटीएम से पैसे निकालने का नियम, ऐसा किया तो पक्का फसेंगे

Atm New Rules :
Atm New Rules :

Atm New Rules : अक्सर एटीएम से ठगी के मामले सामने आते हैं जिस पर रोक लगाने के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा एक बड़ा बदलाव किया जाएगा। भारत के सभी चुनिंदा एटीएम में नगद वापसी सुविधा को फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत तहसील सीमा के भीतर ग्राहक द्वारा ग्रहण नहीं की गई राशि को एटीएम मशीन वापस खींच लेगी। रिजर्व बैंक के द्वारा ग्राहकों की सुरक्षा और ठगी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

जानिए क्या है यह सुविधा ( Atm New Rules )

एटीएम में नगद वापसी एक ऐसी सुविधा है जिसके अंतर्गत यदि ग्राहक निर्धारित समय के भीतर राशि को नहीं उठाता है तो वह राशि वापस खींच ली जाएगी। पहले इस सुविधा का दुरूपयोग हुआ था जहां जलसा आज आशिक राशि उठा लेते थे लेकिन मशीन लोग में पूरी राशि के निकासी का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता था इससे बैंकों को काफी घाटा लगने लगा था यही वजह है कि 2012 में इसे बंद कर दिया गया था।

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया बड़ा तोहफा, करोड़ों रुपए खर्च कर यहां होगा हाईवे का निर्माण

आपको बता दे जलसाजी का कई नया तरीका ठगो के द्वारा अपनाया जा रहा है। वह एटीएम की कैश रेट के आगे नकली कवर लगाकर उसे बंद कर देते हैं जिससे ATM से निकली नगदी फंस जाती है और ग्राहक को नहीं दिखती है जिससे उसे लगता है की लेनदेन और सफल हो गया और वह वहां से चला जाता है। इसके बाद जलसा आज पैसे निकाल कर ले लेते हैं। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए नियम से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी।

Also Read:MP jan vishwas bill news: अब नहीं होगी जेल और जुर्माना, मप्र में नया कानून ल रही सरकार, कोर्ट और पुलिस की चक्कर से भी मिलेगी आजादी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button