8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर, अधिकारी-कर्मचारी रखें ध्यान
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के द्वारा 48 लाख कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को एक तगड़ा झटका दिया गया है। बीते मंगलवार को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में यह बात बताई की आठवीं वेतन आयोग को लेकर अभी सरकार के समक्ष कोई भी प्रस्ताव नहीं है और सरकार इसपर कोई भी विचार नहीं कर रही। केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ोतरी की जा रही है लेकिन अभी आठवीं वेतन आयोग को लेकर सरकार कुछ भी साफ नहीं कर रही है।
8th Pay Commission: अभी लागू नहीं होगा 8वां पे कमिशन
कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के महासचिव एसबी यादव ने इस साल के प्रारंभ में ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर आग्रह किया था कि मौजूदा परिस्थितियों में बिना किसी विलंब के आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए। इस बाबत सरकार मौन रही।कर्मचारियों के द्वारा लगातार कहा जा रहा है की आठवीं वेतन आयोग का गठन किया जाए और इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया है।
संसद सत्र में आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन ने सवाल पूछा था। सांसदों ने जब पूछा कि क्या सरकार 2025 के बजट में आठवीं वेतन आयोग के गठन को लेकर सक्रिय है क्या सरकार की वृद्धि स्थिति कर्मचारियों के वेतनमान में वृद्धि करने का इजाजत देती है। इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार के समक्ष अभी कोई भी ऐसा विचार नहीं है और सरकार अभी आठवी वेतन आयोग को लागू नहीं करने वाली है।