EPF ESIC News: मोदी सरकार देने वाली हैं बड़ा तोहफा, EPFO में बढ़ोतरी के लिए सैलेरी लिमिट दोगुना करने की तैयारी में है केंद्र सरकार
EPF ESIC News: भारत के करोड़ों नौकरी पैसा लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। मोदी सरकार कर्मचारियों के लिए सोशल सिक्योरिटी कवर को बढ़ाने के प्रयास में जल्द ही मासिक सैलरी लिमिट को दोगुना करने की योजना बनाने वाली है। अभी के समय में कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड स्कीम में आने के लिए जरूरी सैलेरी लिमिट ₹15000 प्रति महीना है जिसे आप बढ़कर ₹30000 तक किया जा सकता है।
आपको बता दे कि अभी EPFO के अंतर्गत वेतन सीमा 15000 रुपए प्रति महीना और ESIC के अंतर्गत यह लिमिट ₹21000 प्रति महीना है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस सीमा को ₹30000 तक बढ़ाने की योजना है और सरकार के इस बड़े कदम से लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है।
फरवरी में हो सकता है अंतिम फैसला ( EPF ESIC News )
इसके साथ ही ESIC के अंतर्गत वेतन सीमा को भी EPF के समान करने की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्ट स्टेज की बैठक में वेतन सीमा बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया गया लेकिन अंतिम निर्णय फरवरी में लिया जा सकता है।
जानिए इससे क्या होगा कर्मचारियों को फायदा
EPF के अंतर्गत कर्मचारियों और नियोक्ता दोनों 12% का योगदान देते हैं और ₹30000 की लिमिट होने के बाद यह योगदान बढ़कर ₹3600 प्रति महीना हो जाएगा। इसे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय एक मूत्र राशि और पेंशन में वृद्धि हो जाएगी।