MP News: मप्र में सस्ती हुई बिजली! कंपनी ने की बड़ी घोषणा, कम आएगा बिल

MP News
MP News

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के लोगों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयत्न किया जा रहा है और अब राज्य सरकार बिजली के मामले में एमपी वीडियो को बड़ी खुशखबरी देने वाली है। राज्य में बिजली बिल कम होने वाला है और अब 300 से ज्यादा यूनिट के स्लैब को खत्म करके 151 यूनिट के स्लैब में जोड़ने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में प्रति यूनिट बिजली बिल 19 पैसे तक कम हो जाएगा और इससे उपभोक्ताओं को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।

बिजली बिल के रेट में होगी कमी ( MP News )

 

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा 300 प्लस के स्लैब को खत्म करने के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव दिया गया है और अब 300 प्लस के स्लैब को 151 से 300 यूनिट के स्लैब में जोड़ दिया जाएगा। आपको बता दे इस स्लैब को खत्म करने से बिजली बिल में लगभग ₹70 तक की कमी आ जाएगी।

अभी प्रदेश में 0 से 15 यूनिट पर 4.27 रुपए यूनिट से बिजली बिल आता है। इसके अलावा 51 से 150 यूनिट पर 5.32 रुपए, 151 से 300 यूनिट पर 6.61 यूनिट और 300 से ज्यादा यूनिट पर 6.80 रुपए यूनिट के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिल आता है।

Also Read:MP News : सफर होगा आसान, एमपी के इन 21 जिलों में आधुनिक तकनीक से बनाई जाएगी सडके, जानिए पूरी खबर

19 पैसे प्रति यूनिट कम हो जाएगा बिजली 

300 प्लस यूनिट स्लैब खत्म होने से उपभोक्ताओं को 19 पैसे प्रति यूनिट कम बिल की राशि देनी होगी। पावर मैनेजमेंट कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा और बिजली बिल में ₹70 तक की कमी आएगी। इसके पहले भी बिजली कंपनी 500 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले स्लैब को खत्म कर चुकी है।

Also Read:MP Today News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने लिया फैसला, 7 लाख से अधिक कर्मचारियों की मिलेगा लाभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button