बैतूल– सातवें वेतनमान की प्रथम,द्वितीय, त्रतीय किस्तों, वेतनवृद्धि के अंतर की राशी,नव नियुक्त शिक्षको के तीन माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर आज आजाद अध्यापक शिक्षक संघ घोड़ाडोंगरी का प्रतिनिधिमंडल द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी हाकमसिंह रघुवंशी से सामान्य मुलाकात कर चर्चा की गई।। उन्होंने अवगत कराया कि अभी भी कुछ संकुलो के बिल नहीं आए हैं,, आज विकासखंड के सभी संकुल प्राचार्य को स्मरण पत्र जारी किया गया है। दो दिवस के भीतर जितने भी बिल आ जाएंगे उन्हें लगवाकर भुगतान करने के लिए आश्वस्त किया गया है।। यदि दो दिवस के पश्चात भुगतान नहीं होता है तो आगामी समय में संगठन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बेतूल एवं कलेक्टर जिला बैतूल को ज्ञापन पत्र सौंपकर लंबित भुगतान की मांग करेगा एवं साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद जी को ज्ञापन पत्र सौंप कर लंबित भुगतान एवं शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के बारे में अवगत कराकर निराकरण की मांग करेगा.. इसके पश्चात भी भुगतान नहीं होता है तो आगामी समय में संगठन विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घोड़ाडोंगरी के समक्ष धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।।* आज मुख्यरूप से जिला सहसचिव दशरथ धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज बेलें, ललित मालवीय,, ज्ञानसिंह टेकाम, मदरसा टेकाम,मदन गोहे, मनोज मोगरे ,राजू बैठे, रविंद्र दुबे,, ध्रुवसिंह ठाकुर, दिलीप सूर्यवंशी,, दिनेश कौरई, कुन्नीलाल वरकडे, श्रीमती अर्चना चढ़ोकार, शकुन धुर्वे ईत्यादि शिक्षक उपस्थित थे