बैतूल– कुँए से पानी निकालने गई वृद्धा कुएं में गिर गई । महिला को बचाने गए उसके जेठ भी कुएं में गिर गए । जेठ को तो बाहर निकाल लिया लेकिन वृद्धा की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहदा थाना के ग्राम खुर्दा निवासी गुलबी बाई पति लक्ष्मण दिनकर (60) की शनिवार रात को कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर मोहदा थाना अंतर्गत आने वाली दामजीपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई अर्जुन सिंह उईके, आरक्षक नितिन दुबे और प्रफुल्ल धुर्वे मौके पर पहुंचे हैं। उनके द्वारा जांच की जा रही है।पुलिस के अनुसार गुलबी बाई के भतीजे केसरसिंग ने बताया कि शनिवार रात लगभग 9 बजे की घटना है। उनकी चाची गुलबी बाई, पिताजी किसन और माँ रामबाई खेत में बनी झोपड़ी में रह रहे थे। चाची कुएं से पानी निकालते हुए संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गई। उन्हें बचाने के लिए उनके पिताजी किसन भी गिर गए थे। जिन्हें शरीर में काफी गंभीर चोट आई है।किसान को बचा लिया है लेकिन महिला की मौत हो गई है। केसर ने पुलिस को बताया गया कि उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उनकी चाची के शव कुवैत के बाहर निकाला। वही कुएं में गिरने से पिताजी को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए पताल भर्ती किया है। सुबह ग्राम के पंचों के साथ पुलिस को सूचना दी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।