11 मंदिरों में धर्म ध्वज अर्पित कर विधायक निलय डागा ने किया नव वर्ष का स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैतूल। धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाले और उतनी ही आस्था अपनी प्रिय जनता के लिए रखने वाले बैतूल विधायक निलय डागा ने पूरी आस्था के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। अपने नागरिकों की खुशहाली की कामना करते हुए शनिवार को गुड़ी पड़वा के अवसर पर उन्होंने शहर के प्रसिद्ध 11 मंदिरों में अपने हाथों से ध्वज पताका भगवान को अर्पित कर जिले में शांति सद्भाव और जनता की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्री डागा सुबह 7.30 बजे सपत्नीक श्रीमती दीपाली डागा के साथ टिकारी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले धर्म ध्वज का पूजन कर बजरंग बली को ध्वज अर्पित  कर चोला चढ़ाया। इसके पश्चात उन्होंने चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ के अवसर पर माता रानी का सपत्नीक पूजन अर्चन किया। श्री डागा ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कुल 7 आरतियों में हिस्सा लिया और इसके बाद अन्य मंदिरों के लिए रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ श्री डागा के साथ पूजन में हिस्सा लिया।

श्रद्धालुओं ने किया विधायक का सत्कार 
मंदिरों में ध्वज अर्पण के कार्यक्रम की वृहद स्तर पर तैयारियां की गई थी। टिकारी स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं से खचा खच भरे मंदिर में पूजन अर्चन के बाद श्री डागा देशबंधु वार्ड स्थित बजरंग मंदिर पहुंचे। कांधे पर भगवा ध्वज  रखे हुए श्री डागा जैसे ही मंदिर प्रांगण में पहुंचे, मंदिर समिति ने विधायक श्री डागा का तिलक कर  स्वागत किया। पूजन के पश्चात मंदिर में ध्वज अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं का काफिला मराठी मोहल्ला हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुआ,जहाँ ध्वज अर्पण करने के बाद श्री डागा ने खंजनपुर , विकास नगर तथा सिविल लाइन स्थित मंदिरों में भी पूजा अर्चना कर ध्वज पताका अर्पित की। दोपहर लगभग 11 बजे श्री डागा सैकड़ो की संख्या में एकत्रित श्रद्धालुओं के संग विनोबा वार्ड और शंकर नगर स्थित माता मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने अपने प्रिय विधायक का ढोल धमाकों के साथ माल्यार्पण और तिलक कर स्वागत किया। दोनो ही मंदिरों में माता रानी का मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर ध्वज अर्पित किया गया। इसके पश्चात श्री डागा ने रामनगर स्थित श्री राम मंदिर और जाकिर हुसैन वार्ड स्थित बजरंग मंदिर में पूजा अर्चना की, कार्यक्रम के अंत में श्री डागा सदर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां स्थानीय श्रद्धालुओं ने पटाखे फोड़कर विधायक श्री डागा और साथ चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया, मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर श्री डागा ने बजरंग बली को धर्म ध्वज अर्पित किया। ततपश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
विधायक ने दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन–
चैत्र नवरात्र एवं नए वर्ष के पहले दिन अपने विधायक को अपने करीब देख लोगो की भी खुशी का ठिकाना नही था, सभी ने पूरे उत्साह के साथ विधायक श्री डागा के साथ पूजन पाठ में हिस्सा लिया। इस दौरान कुछ मंदिर समिति के सदस्यों ने मंदिर निर्माण के विषय में भी श्री डागा से चर्चा की। विधायक ने भी समितियों के निवेदन को सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें पूर्ण आश्वस्त करते हुए कहा कि, मंदिर निर्माण को लेकर समिति किसी भी प्रकार की चिंता फिक्र न करें, जो भी सम्भव मदद होगी, अनिवार्य रूप से  की जाएगी। विधायक श्री डागा के इस आश्वासन पर समिति सदस्यों ने भी खुशी खुशी श्री डागा का आभार व्यक्त किया ।
बड़ी संख्या में मौजूद थे श्रद्धालु
सुबह 7.30 बजे से शुरू हुए धर्म ध्वज पताका  अर्पण का कार्यक्रम का समापन दोपहर 12.30 बजे किया गया। इस दौरान सभी मंदिरों में श्री डागा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जिनमें मुख्य रूप से प्रमोद अग्रवाल, कैलाश पटेल, अजित आर्य, अशोक दीक्षित, धीरू शर्मा, अजाब राव झरबड़े, चंदू गोठी, रमन गोठी, मोनू बड़ोनिया, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, प्रफुल्ल पाल, मनोज जोगी, रूपसिंह ठाकुर, राजेन्द्र साठे, अतुल शर्मा, श्रीमती जमुना पंडागरे, पंढरी पण्डागरे, डैनी भावसार, किशोर डब्बू जैन, बबलू वाघमारे, महेश पाल, ओम मालवीय, मिथलेश पटेल, तरुण कालभोर, अंकित सिंह ठाकुर, उमाकांत दीवान, मोनू मूलक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button