बैतूल। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते बाबा बर्फानी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए दुर्लभ हो गए थे, लेकिन इस बार बाबा बर्फानी ने अपने श्रद्धालुओं को बुलावा भेज दिया है। दरअसल कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 साल से बंद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरु हो रही है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल की अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो जाएगी। विगत दो वर्षो से बंद अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 30 जून से प्रारंभ करने को घोषणा से सभी भक्तों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस मौके पर अमरनाथ सेवा समिति की बैठक रामनगर स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जहां समिति ने बाबा बर्फानी के जयकारे लगाकर भक्तों को बधाई दी। बैठक में मुख्य रूप से अमरनाथ सेवा समिति के राष्ट्रीय प्रधान चंदर ग्रोवर, नवीन मोरिया, शैलेंद्र बिहारिया, विजय धोटे, सुशील सोनी, कन्हैया राठौर, कृष्णा साहू, अनिल पांडे, मदन साहू, मोहन चौकीकर, तिलक पाटिल, चेतू नागले, प्रकाश बंजारे, योगेश देशमुख, नितिन बारस्कर उपस्थित रहे।
अमरनाथ सेवा समिति के काले युधिष्ठिर शर्मा और पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म की सबसे कठिन यात्राओं में से एक है। इसका सफर काफी मुश्किल होता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाते हैं। हेल्थ की भी जांच होती है। कोरोनाकाल के दौरान अमरनाथ यात्रा बंद कर दी गई थी। जिसके बाद अब यह खुशखबरी सामने आई है कि इस साल से अमरनाथ यात्रा वापस शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 43 दिन की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को शुरू होगी। अमरनाथ यात्रा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा और परंपरागत रूप से रक्षा बंधन के दिन यात्रा समाप्त होगी।