कोचिंग संचालक पर दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती हुई नाबालिग
पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई कि एक अज्ञात फोन कॉलर द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि थाना आमला के अंतर्गत एक ग्राम में गणित विषय के कोचिंग संचालक प्रकाश भोजकर ने अपनी ही कोचिंग की दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कर कर उसे गर्भवती कर दिया।
कॉलर द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी कोचिंग संचालक प्रकाश भोजकर द्वारा उक्त छात्रा का गर्भपात बैतूल के निजी चिकित्सालय में कराया गया। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओ (पी) मुलताई नम्रता सोंधिया को प्रकरण की विवेचना एवं सत्यता की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अपराध की जानकारी देने पर अज्ञात कॉलर की प्रशंसा की गई, साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध हेतु सजग, जागरुक एवं निर्भीक होकर पुलिस से सूचना साझा करने हेतु अनुरोध किया गया
पुलिस ने मारा अस्पताल पर छापा
यह मामला सामना आने पर बुधवार शाम को पुलिस ने उस अस्पताल पर भी छापा मार है जहां पर छात्रा का गर्भपात कराया गया था। मुलताई एसडीओपी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम द्वारा यहां पर डॉक्टरों एवं स्टाफ से पूछताछ के साथ ही दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। लिंक रोड स्थित इस अस्पताल पर छापे की खबर के बाद कई चिकित्सक भी यहां पहुंचे हैं और जानकारी ले रहे हैं।