बाल संप्रेक्षण गृह से खिड़की तोड़कर भागे 2 बाल अपचारी, एक पकड़ाया
बैतूल। शहर के सदर क्षेत्र में स्थित बाल संपे्रक्षण गृह से बीती रात टायलेट की खिड़की तोड़कर भागे दो बाल अपचारी में से एक को चिखलार से सारनी मार्ग पर पकड़ लिया है। एक अन्य बाल अपचारी की तलाशी की जा रही है। दोनों बालक पर सारनी क्षेत्र में चैन स्नेचिंग के आरोप थे, तबसे वे बाल संप्रेक्षण गृह में रखे गए थे। घर की याद सताने पर दोनों ने टायलेट की खिड़की तोड़कर भागने की प्लॉनिंग की और इसमें सफल भी हो गए। हालांकि अपने घर पहुंच पाते,इसके पहले ही एक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के सदर क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शुक्रवार की रात को 2 बालक शौच के लिए गए और दोनों बालकों ने शौचालय के रोशनदान को तोड़कर भाग गए थे। काफी देर तक शौचालय के बाहर नहीं आने पर चौकीदार ने देखा तो दोनों बच्चे गायब थे। घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। संप्रेक्षण गृह से दोनों अपचारी बालक के भागने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बच्चों की तलाश में पुलिस टीमें कई क्षेत्रों में रवाना हुई और बालकों की तलाश शुरू कर दी। संप्रेक्षण गृह से भागे एक अपचारी बालक को पकड़ लिया गया। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिली थी कि संप्रेक्षण गृह से भाग दोनों बालक रानीपुर मार्ग से सारनी की ओर से जा रहे है। पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची। एक बालक को चिखलार के पास जंगल में पकड़ लिया गया। अभी भी एक बालक फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।
मामले की होगी जांच, गिर सकती है गाज
बाल संप्रेक्षण गृह से दो बाल अपचारी बालक के भाग जाने का यह गंभीर मामला है। इसमें वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और जवाबदार अधिकारियों की साफ लापरवाही सामने आ रही है। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि दोनों बालकों के भागने के मामले की जांच की जाएगी। जांच के लिए कुछ पुलिस अधिकारियों की टीम बनाएंगे। जांच में अगर लापरवाही मिलती है और दोषी पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति न हो सके। बालक किस कारण से भागे इस संबंध में भी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करेंगे। पूछताछ के बाद ही पूरी घटना के बारे में जानकारी मिल पाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आ रही है। इस मामले की जांच हुई तो कार्रवाई होना लगभग तय माना जा रहा है।
इनका कहना
बाल संपे्रेक्षण गृह से भागे एक अपचारी बालक को चिखलार स्थित जंगल में पकड़ लिया है। एक बालक अभी भी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश जारी है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल