मोबाइल बैटरी में विस्फोट, बच्चा गंभीर रूप से जख्मी
बैतूल– प्राय: अब सभी लोगों के पास में मोबाइल फोन है। सोते उठते 24 घंटे मोबाइल पास में रहता है। अब तो लोग बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा देते है। लेकिन बच्चों के हाथ में मोबाइल देना घातक साबित हो सकता है। मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चा गभीर रूप से जख्मी हो गया। बच्चे को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया है। जानकारी के पास कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गजपुर निवासी 7 वर्षिय राजा पिता बबलू कमरे शुक्रवार सुबह स्कूल जा रहा था रास्ते मे युवक को मोबाइल की पुरानी बैटरी पड़ी मिली। बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया। घटना में युवक के सीने और सिर में गंभीर चोटें आई युवक के सिर से खून बहने लग गया। बैटरी में कैसे विस्फोट हुआ है। परिजनों को भी नही मालूम है। बच्चे के परिजन खेत मे गेहू की कटाई का काम करने गए थे। मोबाइल नही था अकेली बैटरी होना और विस्फ़ोट होने की बात पूरी घटना अभी समझ से परे है। विस्फोट कैसे हुआ ये तो नही मालूम लेकिन मोबाइल की बैटरी फट सकती है।