Amarwara Assembly By-Election 2024: कांग्रेस ने हारे प्रत्याशी पांसे को बनाया चुनाव प्रभारी, अमरवाड़ा उप चुनाव में डूब गई कांग्रेस की लुटिया
Amarwara Assembly By-Election 2024: Congress appointed defeated candidate Panse as election in-charge, Congress lost in Amarwara by-election
Amarwara Assembly By-Election 2024: शनिवार को विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हुये है। अमरवाड़ा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलने वाले नेता को चुनाव प्रभारी बनाना महंगा पड़ गया। कांग्रेस की हार का कारण यह है कि कांग्रेस ने विधानसभा चिनाव में करारी हार का सामना करने वाले मप्र के पूर्व केबिनेट मंत्री और मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे को अमरवाड़ा उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया। सुखदेव पांसे के प्रभारी रहते कांग्रेस आम जनता में अपनी पैठ नही बना पाई। नतीजा यह सामने आया है कि अमरवाड़ा में कांग्रेस की लुटिया डूब गई है।
मुलताई विधानसभा से पांसे बड़े अंतर से हारे थे। इनका कोई जनाधार भी नही था। इसके बावजूद उन्हें अमरवाड़ा में कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी बनाया। अमरवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 3252 मतों से हारे है। यहां से भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को शानदार जीत मिली है। कांग्रेस को आने वाले चुनावों के लिए सबक लेना चाहिए। जिनका जनाधार नही है उन्हें प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी नही देना चाहिए।