IND Vs AUS  World T20: T20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, रोहित शर्मा ने खेली शानदार 92 रन की पारी

IND Vs AUS World T20: India defeated Australia by 24 runs in T20 World Cup, Rohit Sharma played a brilliant innings of 92 runs

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
फोटो सोर्स “X”

IND Vs AUS  World T20: T20 वर्ल्ड कप में सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत की शानदार 24 रन से जीत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया को 206 रन का टारगेट दिया गया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 41 बॉल में 92 रन की शानदार पारी खेली है। विराट कोहली ने 0 रन, ऋषभ पंत 15, सूर्यकुमार यादव 31, शिवम दुबे 28, हार्दिक पांड्या ने 27 नाबाद , रविंद्र जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाए है। टारगेट को पूरा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 181 रन ही बना पाई है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 6, ट्रेविस हेड ने 76, मिचेल मार्श ने 37, ग्लेन मैक्सवेल 20, माकर्स स्टोइनिस 2, टीम डेविड 15, मैथयू वेड 1 रन,  पैट ने 11, मिचेल ने 4 रन  बनाये है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 181 रन ही बना पाई है। 

Related Articles

Back to top button