सर्वसम्मति से दिनेश महस्की बने कुनबी समाज के जिला अध्यक्ष

बैतूल– जिला क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन के जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया ।
सर्वसम्मति से दिनेश मस्की को जिला क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संगठन के संरक्षक बसंत माकोडे, एस वाय , पांसे, उपाध्यक्ष नामदेव पांडे श्रीराम देशमुख श्रीमती सुमन पंडाग्रे सचिव प्रवीण ठाकरे संयुक्त सचिव पीडी चिल्हाटे, सह सचिव विजय ,बोकड़े
, बाबूराव धोटे, कोषाध्यक्ष नामदेव बारस्कर, उप कोषाध्यक्ष सुरेश गायकवाड, कार्यकारिणी सदस्य संजय अडलक , श्रीमती राजेश्वरी लिखित कर ,राजेश्वरी खंडारे, सुशीला ताई देशमुख ,पीयूष पंडाग्रे ,राजेंद्र बारस्कर, अलका खंडागले सिद्ध लता महाले ,डॉ ए डब्लू सराटकर,। समाज प्रवक्ता रविशंकर पारखे को मनोनीत किया गया
समाज संगठन की चुनाव प्रक्रिया एडवोकेट मधुकर मस्की के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
समाज के अध्यक्ष दिनेश मस्की व नवगठित कार्यकारिणी के गठन पर समाज के बी आर धोटे , रवि माकोड़े ,डॉ प्रताप देशमुख अजाबराव झरबडे ,अरविंद सावले अनिल महाले ,कृष्णा वागद्रे, सुरेंद्र कनाठे ,नारायण धोटे ,संगीता घोडकी लता देशमुख , रेखा बारस्कर, सुमित्रा चिल्हाटे,, संतोष अडलक,बी आर खंडागरे, सहित सभी समाज बंधुओं ने शुभकामनाएं दी।