अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल में बारिश की संभावना
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। अगले 24 घंटे के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोब से एक बार फिर मौसम बदल गया। बुधवार को आसमान में बादल छा गए। बादल छाने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवायजरी में बताया कि 24 घंटे के दौरान बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड एवं दतिया जिले में हल्की वर्षा एवं गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की संभावना है। बदलते मौसम के कारण किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। वर्तमान में कई किसान गेहूं की कटाई में लगे है। बारिश होने की स्थिति में कटी हुई फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है।