बैतूल– जिले में लगातार गुम हो रहे मोबाईल की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में आवेदन पत्रो में त्वरित कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के नेतृत्व में कार्यालय में प्राप्त विभिन्न आवेदनो पर सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार सर्चिंग प्राप्त कर कुल 14 नग एन्ड्रॉईड फोन कीमती 1,26,241 रूपये के बरामद आवेदको को सौंपे गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के लोगो से अपील की गई है कि जिले में लगने वाले हाट, बाजार, मेले, भीड़भाड़ वाले ईलाके में जाने से पहले कीमती सामान मोबाईल पर्स शर्ट के सामने वाली जेब में न रखे, सुरक्षित रखे। लगातार मोबाईल गुमने/चोरी होने की घटना बढ़ने पर प्रत्येक थानो में लगने वाले हाट,बाजारो में “गुम मोबाईल सहायता केन्द्र” लगाकर बढ़ रही घटनाओ पर अंकुश लगाया जा रहा है।