सदर बाजार से कई लोगों के मोबाइल चोरी, दो संदिग्ध हिरासत में
बैतूल– सदर बाजार में मोबाइल चोरी की घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को सदर बाजार में लगभग दो दर्जन लोगों के मोबाइल चोरी हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लोगों ने स्वयं दो संदिग्ध युवकों को मोबाइल चोरी के मामले में पकड़ा और थाने लेकर गए है। कोतवाली पुलिस मोबाइल चोरों पर लगाम लगाने विफल साबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सदर बाजार से कमलेश बुंदेली का 15 हजार और मुनव्वर अली का 30,000 अधिक कीमत का मोबाइल चोरी हो गया है। इस तरह से लगभग दो दर्जन लोग जिनके मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। खास बात यह है कि चोर भरे मार्केट में लोगों के मोबाइल पर हाथ साफ करते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। जब लोगों ने इसकी शिकायत की तब कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। मोबाइल चोरी होने की शिकायत कई लोगों ने कोतवाली थाने में पहुंचकर की है। मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक और एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। इस मामले की जानकारी के लिए कई बार कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह को कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।