बेटे और पत्नी ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
बैतूल– सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला और युवक एक व्यक्ति को पिटाई करते हुए दिख रहा है। लोगों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ग्राम झगड़िया का है। अमीलाल नामक एक व्यक्ति को उसके बेटे और पत्नी द्वारा जमकर पिटाई की गई है। पिटाई के बाद मारपीट करने वाले लोगों ने ही पुलिस में शिकायत कर दी और मार खाने वाले व्यक्ति पर ही मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह मारपीट की घटना हुई है या वीडियो आसपास लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो की सत्यता को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह सपंर्क किया लेकिन थाना प्रभारी कोर्ट में होने के कारण चर्चा नही हो पाई है।
ज्ञानवाली न्यूज़ पोर्टल वीडियो किस सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।