अविवाहित युवती ने मृत बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस
बैतूल– भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सावलमेढा निवासी 19 वर्षिय अविवाहित युवती ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। युवती की माँ ने एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती ने प्रसव पीड़ा होने पर भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां से युवती को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया अविवाहित युवती को 7 महीने का गर्भ था जिसने मृत बच्चे को जन्म दिया। युवती की माँ ने पुलिस को बताया कि लड़की का तामसार निवासी रवि नाम का शादीशुदा युवक है जिसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। लड़की के गर्भवती की जानकारी तब लगी जब लड़की के पेट मे दर्द होने लगा है। पुलिस ने जिला अस्पताल में मृत बच्चे का पोस्टमार्टम किया है। युवती के मां के बयान दर्ज किए हैं । जीरो पर कायमी कर तहरीर भैंसदेही थाने को भेज दी है। हालांकि इस मामले में अभी युवक पर मामला दर्ज नहीं किया है।