कल 12 बजे बैतूल आएंगे सीएम शिवराज,49 लाख दावों का कृषकों को बीमा राशि का करेंगे भुगतान
बैतूल- प्रदेश के मुख्यमंत्री श् शिवराज सिंह चौहान 12 फरवरी को न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री चौहान इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की 7600 करोड़ राशि का भुगतान करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल होंगे। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर अतिथिगण सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। तदुपरान्त कन्या पूजन करेंगे। इसके पश्चात् जिला स्तरीय कार्यक्रमों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। शुरुआत में किसान कल्याण तथा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल अपना उद्बोधन देंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से फसल बीमा की दावा राशि का वितरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री चयनित कृषकों को हितलाभ भी वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
——————————-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 फरवरी को दोपहर 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से बैतूल पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 1:45 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।