विधायक के आरोप पर पुलिस का पलटवार,एएसपी बोले- आरोप झूठा, नहीं निकाली सीडीआर
(ज्ञानू लोखण्डे बैतूल)
बैतूल- कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने जनप्रतिनिधि ,पत्रकार 52 लोगों का पुलिस भर्ती डीआर निकालने का आरोप लगाया था। कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने इस आरोप को झूठा बता दिया है। एएसपी नीरज सोनी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि विधायक ने जनप्रतिनिधियों की सीडीआर निकालने का जो आरोप लगाया है उसका खंडन किया जाता है। पुलिस ने किसी भी जनप्रतिनिधि का सीडीआर नहीं निकाला है। गंभीर अपराध की स्थिति में पुलिस सीडीआर निकालती है।