धनोरा में हनुमान चालिसा पाठ, बह रही भक्ति की बयार
बैतूल। आठनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनोरा में 3 फरवरी से 13 फरवरी 22 तक 11 दिवसीय संगीतमय हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम धनोरा में जामसांवली वाले चमत्कारी हनुमानजी के अनन्य भक्त पुज्य दादाजी धनाराम जी मायवाड़ के पावन सानिध्य में 11 दिवसीय संगीतमय हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण धनोरा में प्रतिदिन किया जा रहा है। समिति ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से 11 दिवसीय संगीतमय हनुमान चालिसा पाठ का धर्मलाभ लेने की अपील की है। समापन अवसर पर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।