मालवीय वार्ड में वर्षों से लगा था कचरे का ढेर, जागरूक नागरिक की पहल से हटा कचरा, हो गई सफाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैतूल। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि दूसरो को होने वाली तकलीफों और समस्याओं को ना सिर्फ महसूस करते हैं बल्कि उसके निराकरण के लिए दिन रात भी एक कर देते हैं। ऐसे ही लोगों को जागरूक युवा कहा जाता है जो कि अधिकार के साथ-साथ उनके कत्र्तव्यों को भी भली भांति जाते हैं। ऐसे ही युवा जागरूक कम्प्यूटर शिक्षक केतन चुरहे की पहल से वर्षों पुराना घूड़े का ढेर जहां साफ सुथरा हो गया है वहीं घूड़ा स्थल भी चकाचक हो गया है। अब यहां पर श्री चुरहे द्वारा फलदार, छायादार और औषधि गुणों से भरपूर पौधों को लगाया जाएगा।
वार्डवासियों ने की प्रशंसा
नगर पालिका की ओम सांई संस्था के कर्मचारियों ने कम्प्यूटर शिक्षक केतन चुरहे के नेतृत्व में किए गए कार्य की सभी वार्डवासियों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की है। वार्डवासियों ने कहा कि शिक्षक श्री चुरहे की पहल से ही वर्षों पुराना कचरा स्थल साफ व स्वच्छ हो सका है। अब यहां पर श्री चुरहे वार्डवासियों के सहयोग से शानदार ना सिर्फ पौधरोपण करेंगे बल्कि पौधों पालने की जिम्मेदारी भी लेंगे।
मंदिर के पीछे लगा रहता था
कचरे का ढेर
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मालवीय वार्ड खंजनपुर शिव मंदिर के पीछे आवागमन वाले सीमेंट रोड पर दिनों-दिन कचरे का ढेर लगा रहता है। रहवासी इलाके में कचरे के ढेर से लगभग 3 ट्राली से अधिक मलबा वहाँ से हटाया गया है। मलबा इतना अधिक था कि नगरपालिका के कर्मचारियों को इस ढेर को हटाने के लिए 8 दिन लग गए। नगर पालिका परिषद बैतूल इस बारे में केतन चुरहे ने जानकारी दी तो नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया, ओम साईं के नरेंद्र लव्हाले ने तत्काल ही कचरे के ढेर को हटाने के निर्देश सफाई कर्मचारियों को दिए।
स्वच्छ रखने की अपील
मालवीय वार्ड में निवासरत केतन चुरहे द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों एवं वेंडर राम सोनी से संपर्क साध कूंडा गृह को स्वच्छ एवं सुंदर मार्ग में तब्दील कर दिया है। जागरूक नागरिक केतन चुरहे ने रहवासी नागरिकों से अपील की है कि हमारे ही आवागमन वाले रास्ते में ही कचरे का ढेर लगाएंगे तो बाहर से लाने वाले लोगों को हमारी गंदगी अलग ही नजर आएगी। उन्होंने कहा कि क्या हम हमारे घर के प्रवेश द्वार पर इसी तरह कचरें का ढेर लगाते है। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील की है कि कचरे को नगरपालिका द्वारा प्रदत्त सुविधा कचरा गाड़ी का उपयोग करने की सलाह दी है और यदि कोई रहवासी नागरिक हटाए गए कूड़े में फिर से गंदगी फैलता है तो वह नगरपालिका द्वारा जारी जुर्माने का देय होगा।
राम सोनी की टीम ने साफ किया कचरा
नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी राम सोनी एवं उनकी टीम के सहयोग से वर्षो पुराना कचरे का ढेर को साफ कर दिया है जिससे अब स्वच्छ मार्ग में तब्दील हो गया है। उनके अथक प्रयास ही यह संभव हुआ है। उन्होंने रहवासी नागरिकों से अपील की है कि वह कचरे को कचरे गाड़ी में ही डाले। यदि मार्ग पर कचरे का ढेर लगाते है तो सीसीटीवी के माध्यम से हम उन कचरे डालने वाले नागरिकों से जुर्माना भी वसूलेंगे और जो उचित कार्यवाही नगरपालिका द्वारा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button