शहर के कई क्षेत्रों में कल 8 फरवरी को बिजली रहेगी बंद
बैतूल, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 फरवरी को शहरी क्षेत्र जोन-1 के 11 केव्ही खंजनपुर फीडर का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, कत्तलढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी।
आठ फरवरी को शहरी क्षेत्र जोन-2 का बिजली कटौती शेड्यूल
बैतूल, 07 फरवरी 2022
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 फरवरी को शहरी क्षेत्र जोन-2 के 11 केव्ही टाउन-2 फीडर का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण इस दिन प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों लिंक रोड, कारगिल चौक, चन्द्रशेखर वार्ड, महावीर वार्ड, इंदिरा कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, बस स्टैंड, लल्ली चौक, सीमेंट रोड, कंपनी गार्डन, पुराना पोस्ट ऑफिस, मेन अस्पताल के आसपास आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी।