बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्रधेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर संगठन पर्व के रूप में संगठन मोबाइल एप्लीकेशन माध्यम से प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध करने एवं मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजालेशन करने का कार्य कर रहे है । बैतुल विधानसभा के सभी क्षेत्रों में सभी शक्ति केंद्रों पर मोबाइल एप्प विस्तारक एवं के सहयोग के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सूचीबद्ध जानकारी संगठन एप्लीकेशन में डालकर सत्यापित करा दे विधानसभा संग़ठन एप प्रभारी मनीष मिसर ने सभी एप विस्तारक से आह्वान किया कि समय दान देकर एप विस्तारक इस कार्य मे लगे है,भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे है ,इस कार्य को सभी संगठन एप विस्तारक निरन्तर लगे हुए है, बैतुल विधानसभा में सभी मण्डल के बूथों पर कार्यकर्ताओं का सूचीबद्ध वेरिफिकेशन हुआ आज बैतूल के शक्ति केंद आर्यपुरा के बूथ 63 पर कार्यकर्ताओं के वेरिफिकेशन में शामिल हुआ,इस अवसर एप विस्तारक शेखर बारस्कर, बूथ विस्तारक प्रमोद राठौर ,राजेश आर्य, प्रदीप तिलनते,राजेश शुक्ला अमित शुक्ला, सुमित शुक्ला शाजिद मंसूरी ,राकेश प्रजापति,आदि मौजूद थे,