जीत का परचम लहराने वाले 35 खिलाड़ियों का विधायक सुखदेव पांसे ने किया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुलताई। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लेदर क्रिकेट , सॉफ्टबॉल , कुश्ती , आइसस्टोक प्रतियोगिताओ में महाराष्ट्र , उड़ीसा , भीलवाड़ा (राजस्थान ) , अमृतसर (पंजाब ) , गोवा जैसे विभिन्न महानगरों में जीत का परचम फहराने वाले 35 खिलाडिय़ों को मा. सुखदेव पाँसे द्वारा अपने निज निवास पर सम्मानित किया गया ।। कार्यक्रम में मुलताई विधान सभा क्षेत्र के 13 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभाशाली 21 खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाडियों के कोचों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर विधायक सुखदेव पांसे द्वारा सम्मानित किये जाने वालों छात्र-छात्राओं में कुमारी गुंजन कड़वे, सोनिया बारंगे, आकांक्षा गव्हाड़े, देवांश पटेल, कशिश बोबड़े, कनिष्का पुरी, कुमकुम डहारे, हर्षिता बारंगे, शीतल विश्वकर्मा, चेतना घाघरे को सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वालें छात्र-छात्राओं में युवराज चौधरी, निपुण देशमुख, श्वेता नरवरे, कल्याणी नरवरे, निधी बारई, किरण सोनी, गत्य शिवहरे, ओम अहिरवार, रितिक झाम्बुरे, तनमय सोनी, आशीष धुर्वे, आदित्य वाड़ेकर चेतन रघुवंशी, आलोक रघुवंशी, निक्की रघुवंशी, अजित सिंह राजपुत, तमहा चौहान, मयुरी उच्चसरे, शिवानी धाकड़, मोहित वानखेड़े, आयुष लोखण्डे को सम्मानित किया गया साथ ही सभी खिलाडिय़ों के कोच श्री अमित कुमार, पवन कोड़ले, अनुपम गुजरे को भी विधायक श्री पांसे द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पांसे द्वारा इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित कर सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही विधायक श्री पांसे द्वारा क्षेत्र के सभी खिलाडिय़ों को हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया । प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में खिलाडिय़ों के साथ उनके परिवार जन व बड़ी संख्या में नगर के खेलप्रेमी जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता सुमित शिवहरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री कमल सोनी, संजय यादव, संजय अग्रवाल, रामनारायण शिवहरे, बाबाराव ठाकरे, सुधीरपुरी गोस्वामी, विजय गावंडे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button