मप्र: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए बदल दिए स्कूलों का समय
दरअसल, सोमवार से कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा की तर्पण शिव महापुराण कथा अशोकनगर स्थित नई कृषि उपज मंडी परिसर में शुरू हुई है। 19 से 25 सितंबर तक चलने वाली इस कथा के दौरान दोपहर 2 से शाम 5 बजे पं. मिश्रा कथापाठ करेंगे। इसीलिए आसपास के इलाकों में पड़ने वाले स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।
शिक्षा विभाग का तर्क है कि इलाके में भारी भीड़ की संभावना है। भीड़ के कारण स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य छुट्टी कर दें। यह आदेश तारा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, शिवपुरी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, संस्कृति एन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्कान पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल शंकरपुर मगरदा, सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. पठार, वंदना पब्लिक स्कूल आरोन रोड, मिलन पब्लिक उ.मा.वि. अशोकनगर और महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के लिए जारी किया गया है।